Reliance Jio Prepaid Plans: आप भी अगर बार-बार रीचार्ज करने के झंझट से छुटकारा चाहते हैं और ऐसा प्लान चाहते हैं जो आपको 700GB से ज्यादा डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य सुविधाएं प्रदान करे तो हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है। हम आज आपको ऐसे Jio Plans के बारे में जानकारी देंगे जो 1 साल की वैलिडिटी के साथ आते हैं और इन प्लान्स के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में भी बताएंगे।
Reliance Jio Plans: Jio 2399 Plan
2399 रुपये वाले इस जियो प्लान के साथ यूजर को प्रतिदिन 2GB डेटा के साथ जियो टू जियो अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और अन्य नेटवर्क पर एफयूपी लिमिट के साथ 12000 मिनट्स की सुविधा मिलती है।
डेटा और कॉलिंग के अलावा हर रोज 100 एसएमएस भी मिलेंगे। इस Jio Prepaid प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है, इसका मतलब ये हुआ इस प्लान में कुल 730GB डेटा ऑफर किया जाएगा। इस प्लान के साथ Jio Cinema समेत अन्य जियो ऐप्स का फ्री एक्सेस ऑफर किया जाता है।
Reliance Jio Recharge Plan: Jio 2599 Plan
इस रिलायंस जियो प्लान के साथ प्रतिदिन 2 जीबी हाई-स्पीड डेटा के अलावा 10 जीबी एक्सट्रा हाई-स्पीड डेटा मिलेगा। जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉल और अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 12000 मिनट्स और हर रोज 100 एसएमएस दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें- Whatsapp Disappearing Messages: आ गया व्हाट्सऐप का शानदार फीचर, ऐसे कर सकेंगे ऐनेबल
इस प्लान के साथ कुल 740GB डेटा मिलता है और इस प्लान की भी वैधता 365 दिनों की है। अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इस Jio Plan के साथ यूज़र्स को 399 रुपये की कीमत वाला Disney+ Hotstar का फ्री एक्सेस मिलेगा, इसकी वैलिडिटी 1 साल की होगी। इसके अलावा जियो ऐप्स का फ्री एक्सेस भी दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Micromax In Note 1 vs Redmi Note 9: कीमत में है 500 रुपये का फर्क, जानें फीचर्स के मामले में कौन है ज्यादा ‘पावरफुल’
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो
सबसे ज्यादा पढ़ी गई