WhatsApp Group
Telegram Group

Narayanpur News: अब नक्सलियों के प्लांट IED बम ढूंढ निकालेंगे जवान, इस लेटेस्ट उपकरण से लैस BDS टीम

Chhattisgarh News: वर्तमान में जिले में बीडीएस की टीम में कुल 40 से ज्यादा जवान हैं और नक्सल ऑपरेशन पर निकलने वाली अलग-अलग टीम के साथ ये टीम चलती है.

Narayanpur News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों को आए दिन नक्सलियों की नई-नई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. इसमें सबसे घातक नक्सलियों द्वारा जगह-जगह प्लांट किये जाने वाला IED बम होता है. इस आईईडी की चपेट में आकर कई जवानों की जान भी चली जाती है. लेकिन अब नक्सल मोर्चे पर तैनात बीडीएस टीम के संसाधनों में बढ़ोतरी करते हुए बम डिफ्यूज शूट उपलब्ध कराया गया है. इसके साथ ही टीम को लेटेस्ट टेक्नॉलजी वाली नए उपकरण दिए गए हैं, जिससे अब इस क्षेत्र में पुलिस के जवान जमीन में दबे बारूद को आसानी से ढूंढ पाएंगे. साथ ही अत्याधुनिक उपकरण से बम को डिफ्यूज भी कर सकेंगे.

लेटेस्ट टेक्नॉलजी उपकरणों से लैस BDS टीम

दरअसल बस्तर के घोर नक्सल प्रभावित जिले नारायणपुर में बीडीएस (बम निरोधक दस्ता) की टीम को बम डिफ्यूज शूट के साथ नए संसाधन उपलब्ध कराया गया है. बुधवार को बकायदा जवानों की टीम ने इन अत्याधुनिक उपकरणों की टेस्टिंग करने के साथ डेमो कर बम को डिफ्यूज भी किया.

नारायणपुर के एसपी सदानंद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नारायणपुर क्षेत्र में जवान मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों का डटकर सामना करते हैं. लेकिन जमीन के अंदर प्लांट की गई आईईडी सुरक्षाबलों की मुश्किलें बढ़ा देती हैं. ज्यादातर जवान आईईडी की चपेट में आने से घायल हो जाते हैं, लेकिन अब जवानों की यह मुश्किलें भी आसान होंगी. नारायणपुर जिले में पहली बार अत्याधुनिक उपकरणों से लैस बम निरोधक दस्ते की टीम तैयार की गई है. साथ ही अब बीडीएस की टीम को बम डिफ्यूज शूट भी मुहैया कराया गया है.

Surajpur News: सूरजपुर NH43 पर जानवरों का डेरा, मवेशियों के कारण बढ़ रहा एक्सीडेंट का खतरा

जमीन, दीवार, पेड़ से भी ढूंढ सकेंगे बम
नारायणपुर एसपी सदानंद कुमार ने बताया कि पूरे बस्तर संभाग में नारायणपुर ही पहला ऐसा जिला है जहां बीडीएस की टीम को अत्याधुनिक और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले उपकरण दिए गए हैं. वर्तमान में जिले में बीडीएस की टीम में कुल 40 से ज्यादा जवान हैं और नक्सल ऑपरेशन पर निकलने वाली अलग-अलग टीम के साथ ये टीम चलती हैं.

जवानों के पास अब अत्याधुनिक उपकरण आने के साथ ही बम डिफ्यूज शूट आने से भी नक्सल ऑपरेशन में जवानों को आसानी होगी. इन उपकरणों में कुछ ऐसे भी खास अत्याधुनिक डिवाइस हैं जिनसे जमीन, दीवार ,पेड़ समेत अन्य कहीं भी जगह अगर बम छिपाकर रखा गया हो तो इसे बड़े आसानी से ढूंढा जा सकता है. एसपी ने कहा कि बीडीएस को मिले इस नए उपकरण से नक्सल ऑपरेशन में पुलिस के जवानों को काफी मदद मिलेगी.

Read Also This
Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

| | | |