WhatsApp Group
Telegram Group

गृह मंत्री अमित शाह : तुष्टीकरण की नीति ना देश के लिए अच्छी है ना कांग्रेस

गृह मंत्री अमित शाह :

कांग्रेस के महंगाई आंदोलन पर बोलेअमित शाह :उन्होंने विरोध के लिए इस दिन को चुना, काले कपड़े इसलिए पहने

नरेंद्र मोदी जी ने राम जन्मभूमि का शिलान्यास किया था साड़ी 500 साल पुरानी है समस्या का बहुत शांतिपूर्ण तरीके से समाधान निकला था और कहीं पर भी देश में दंगा हुआ था ना हिंसा हुई थी और शांतिपूर्ण तरीके से करोड़ों करोड़ों लोगों की श्रद्धा को परवान चढ़ाने का काम इस देश के प्रधानमंत्री ने किया है |

कांग्रेस ने आज का दिन के लिए विरोध के लिए और विशेषकर काले कपड़ों में विरोध के लिए तय किया है कि वह अटल मैसेज देना चाहते हैं कि हम राम जन्मभूमि के शिलान्यास का विरोध करते हैं और अपनी तुष्टीकरण की नीति को वह आगे बढ़ाना चाहते हैं और मैं तो हूं यही कहना चाहूंगा कि तुष्टीकरण की नीति ना देश के लिए अच्छी है ना कांग्रेस के लिए अच्छी है तुष्टिकरण की नीति के चलते ही आज कांग्रेस की स्थिति में है वह स्थिति में दिखाई पड़ रही और जहां तक इन्हीं का सवाल है सभी ने देश के कानून की व्यवस्था का सम्मान करना चाहिए और सहयोग करें |

Read Also This
Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

| | | |