WhatsApp Group
Telegram Group

Hemchand University of Chhattisgarh यूनिवर्सिटी के 19 हजार छात्रों के रुकेंगे रिजल्ट, सामने आई ये बड़ी वजह

Hemchand University Result news in Hindi : छत्तीसगढ़ के हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी के 19 हजार छात्रों के रिजल्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार आंसर सीट जमा नहीं करने और गलत सब्जेक्ट कोड भरने के कारण छात्राओं के परिणाम नहीं

बताया जा रहा है कि करीब 19 हजार छात्रों के रूकेंगे। हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी ने जानकारी दी करीब 17 हजार छात्रों ने आंसर सीट जमा नहीं किया, जबकि 2 हजार से छात्रों ने अधिक ने गलत सब्जेक्ट कोड भरा। बता दें कि कुल 1.92 लाख परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया था। जिसमें से 1.75 लाख ने आंसर शीट जमा किया।

ऑनलाइन हुई थी परीक्षा

Hemchand University of Chhattisgarh हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन परीक्ष आयोजन किया था। जिसके चलते छात्रों ने आंसर शाट लेकर कॉलेज में जमा किया था, वहीं अब इसमें गड़बड़ी सामने आई है। परीक्षा के दौरान छात्रों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। वहीं अब इन छात्रों के रिजल्ट रूकने की खबर ने हैरान कर दिया है।

Read Also This
Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

| | | |