WhatsApp Group
Telegram Group

CG Forest Guard Vacancy Apply : छत्तीसगढ़ वन विभाग में निकली सीधी भर्ती

CG Forest Guard Vacancy Apply : छत्तीसगढ़ वन विभाग में निकली सीधी भर्ती

Cg Upcoming Vacancy 2022 :-छत्तीसगढ़ राज्य वन विभाग के अंतर्गत विभिन्न कार्यालयों / वनमंडलों में खिलाड़ी कोटे के अंतर्गत वनरक्षक के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती से नियुक्ति राष्ट्रीय स्तर के खेलों में प्रावीण्यता प्राप्त उम्मीदवारों से किया जाना है। इच्छुक उम्मीदवारों से दिनांक 15.09.2022 सायं 05:00 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में कॉलम 05 में अधोहस्ताक्षरकर्ता के पते पर पंजीकृत डाक (पावती सहित ) / स्पीड पोस्ट से ही भेजें जाएं।

कार्यालय में सीधे आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जाएंगे। ये पद राज्य स्तर के हैं तथा इन पदों पर नियुक्ति / चयन की कार्यवाही गठित समिति की अनुशंसा पर संबंधित जिला / वनमंडल के सक्षम प्राधिकारी द्वारा की जावेगी, चूंकि यह भर्ती खिलाड़ी कोटे के अंतर्गत सम्पन्न की जा रही है अतः उस विधा के अभ्यर्थियों के साथ खुली स्पर्धा में परीक्षण प्रतियोगिता खेल विशेषज्ञों के निर्देशन में कराई जायेगी तथा उन्हीं विशेषज्ञों की अनुशंसा पर चयन क्रम का निर्धारण किया जाएगा।

पद का नाम – वनरक्षक

कुल रिक्त पदों की संख्या – 03

शैक्षणिक, तकनीकी अर्हताओं तथा वेतनमान का विवरण

(1) वेतनमान बैंड (19500-62000) लेवल 4 चयनित वनरक्षकों को 03 वर्ष की परीक्षा अवधि में प्रथम वर्ष मूल वेतन का 70 प्रतिशत द्वितीय वर्ष 80 प्रतिशत एवं तृतीय वर्ष 90 प्रतिशत स्टायपेण्ड एवं अन्य भत्ते देय होगा।

शैक्षणिक अर्हताएँ

मान्यता प्राप्त मण्डल से हायर सेकेण्डरी परीक्षा (10+2) उत्तीर्ण

शारीरिक अहंताएँ :

Cg Latest Jobs :-वनरक्षक के पद पर सीधी भर्ती के लिए अभियर्थी को चयन समिति द्वारा या विहित प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। पुरुष अभ्यर्थी के मामले में चार घंटे में 25 किमी की दूरी पैदल पूर्ण करनी होगी एवं महिला के मामले में चार घंटे में 14 कि.मी. की दूरी पैदल पूर्ण करनी होगी। उसे त चिकित्सीय और शारीरिक उपयुक्तता (फिटनेस) परीक्षा भी उत्तीर्ण करनी होगी ।

नियम एवं शर्ते :

आयु सीमा : 01.01/2022 की तिथि में 18 वर्ष से कम तथा 40 वर्ष से अधिक न हो। आयु के संबंध में हाई स्कूल या समकक्ष का प्रमाण-पत्र / अकसूची की सत्यापित प्रति जिसमे जन्मतिथि अंकित हो, संलग्न करना होगा।

चयन परीक्षा : आवेदन पत्रों की जाच पश्चात् शासन द्वारा निर्धारित सलग्न अनुसार चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा। अर्ह अभ्यर्थियों को आवश्यकतानुसार प्रतियोगी परीक्षा / शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा, जिसके लिए निर्धारित तिथि की सूचना से प्रेषित की जायेगी एवं www.cgforest.com पर अपलोड की जायेगी। इस हेतु यात्रा मता की पात्रता नहीं होगी।

परीक्षा केन्द्र – परीक्षा केन्द्र की सूचना पृथक से दी जायेगी।

निवासी – उम्मीदवार को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है। अपूर्ण अस्पष्ट, त्रुटिपूर्ण एवं निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों को अस्वीकार कर दिया जायेगा एवं इस संबंध में उम्मीदवारों को कोई सूचना नहीं दी जायेगी।

आवेदन पत्र के लिफाफे में आवेदित पद का नाम एवं वर्ग स्पष्ट अक्षरो में लिखना अनिवार्य है। आवेदन पत्र के साथ स्वयं का पता लिखा हुआ लिफाफा, जिस पर 500 रूपये का पोस्टल टिकट ब संलग्न करें।

रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन क्रमांक एवं दिनांक का उल्लेख करना तथा प्रमाणित छायाप्रति आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य है। यह शर्त अनुसूचित जाति, जनजाति के उम्मीदवारों के लिये लागू नहीं होगा।

Cg Sarkari Naukri Bharti :- कोई भी उम्मीदवार जिसने विवाह के लिए नियत की गई न्यूनतम आयु से पूर्व विवाह कर लिया हो, इस सेवा या पद पर नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा।

शासकीय / अर्धशासकीय संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों को अपना आवेदन पत्र नियोक्ता के अनापत्ति प्रमाण पत्र सहित प्रस्तुत करना अनिवार्य है अन्यथा आवेदन पत्र विचारणीय नहीं होगा।

आवेदन पत्र के साथ संलग्न सभी प्रमाण पत्र स्व प्रमाणित कर संलग्न किये जायें।

रिक्त पद निर्धारित अर्हता तथा अन्य संबंधित जानकारी वन विभाग की वेबसाइट www.cgforest.com पर उपलब्ध है। इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि इसका भलीभांति अध्ययन कर ही आवेदन पत्र भरे एवं भर्ती संबंधित अद्यतन जानकारी हेतु www.cgforest.com अवलोकन करते रहे।

Download PDF ⬇️

Join in Official Group ⬇️

Read Also This
Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

4 responses to “CG Forest Guard Vacancy Apply : छत्तीसगढ़ वन विभाग में निकली सीधी भर्ती”

  1. […] और चयन प्रक्रिया जैसे अन्य सभी विवरण MantralayaJob.com के इस पोस्ट में नीचे दिए गए हैं। Cg Latest Jobs […]

  2. […] MD Gynecology Vacancy Durg Hospital कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ ( D.M.F ) […]

  3. […] CG Teacher Job : छत्तीसगढ़ में 12489 पदों पर शिक्षक, सहायक शिक्षक और व्याख्याता की भर्ती […]

  4. […] CG Teacher Job : छत्तीसगढ़ में 12489 पदों पर शिक्षक, सहायक शिक्षक और व्याख्याता की भर्ती […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

| | | |