विदेशी बिल्ली देसी गर्लफ्रेंड से बेहतर है जानिए क्यों!
कैलिफोर्निया के कपल बेनी और सुजैन एंगुइआनो ने अपनी बिल्ली को खो दिया ! वे अपनी बिल्ली से इतना प्यार करते थे की २ महीने तक उनहोंने बहोत कोशिशे की पर वह नहीं मिली ! पर कहते हैं न किसी भी चीज़ को अगर शिद्दत से चाहो तो वह आपके पास चलकर आती है यह ही हुआ इस कपल के साथ भी । एक दिन उनके पास 800 किलो मीटर दूर किसी शेल्टर होम से फ़ोन आया और बताया की उनकी बिल्ली शेल्टर होम में है यह सुन केर दोनों बहोत खुश हुए और अपनी बिल्ली को वापिस ले केर आये ।
अब सवाल ये है कि अगर आपकी गर्लफ्रेंड गलती से 800 मील दूर चली जाए, तो क्या वो नई जिंदगी बसाने निकल पड़ेगी या फिर वापस लौटकर आएगी? यह तो आप ही तय कीजिए। लेकिन बिल्लियाँ तो सच में कमाल की होती हैं—वो हमेशा लौटकर आती हैं, बिना किसी टेंशन के। बस एक चॉकलेट और एक किचन का खिड़की खोल दो, और वो फिर से आपके पास! 😄 तो चलिए, इस बार बिल्ली को ही दोस्त बना लेते हैं—कम से कम वो किसी नए लड़के के साथ नहीं भागेगी! 🐱✨
No comments:
Post a Comment